रायपुर। छत्तीसगढ़ के न्यायालयों में बम से उड़ाने की धमकी के बाद तनाव का माहौल बन गया है। राजनांदगांव और बिलासपुर स्थित न्यायालयों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है, जिसके बाद एहतियातन कोर्ट परिसरों को खाली करा लिया गया।
धमकी की सूचना मिलते ही सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड पर आ गईं। राजधानी रायपुर की अदालतों में भी सघन जांच की जा रही है। पुलिस और डॉग स्क्वॉड की टीम कोर्ट परिसर में तलाशी अभियान चला रही है।
इसके साथ ही कोर्ट के आसपास संदिग्ध व्यक्तियों, गाड़ियों और वाहनों की भी कड़ी जांच की जा रही है। सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है और स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है। पुलिस प्रशासन का कहना है कि फिलहाल किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान न दें और सुरक्षा जांच पूरी होने तक सतर्कता बनाए रखें।
खबर को अपडेट किया जा रहा है