14.1 C
Raipur
Thursday, January 15, 2026
Homeक्राइमहजारीबाग में झाड़ियों की सफाई के दौरान बम ब्लास्ट, तीन की मौके...

हजारीबाग में झाड़ियों की सफाई के दौरान बम ब्लास्ट, तीन की मौके पर मौत, एक गंभीर

Date:

Related stories

जांजगीर-चांपा भाजयुमो जिलाध्यक्ष आकाश सिंह का खरौद में ऐतिहासिक स्वागत

खरौद.भारतीय जनता युवा मोर्चा जांजगीर-चांपा जिला के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष...

मुख्यमंत्री से भारतीय वन सेवा 2024 बैच के प्रशिक्षु अधिकारियों ने की मुलाकात

रायपुर । मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से मंत्रालय महानदी भवन...

मुख्यमंत्री कॉस्मो ट्रेड एंड बिल्ड फेयर एक्सपो 2026 के शुभारंभ कार्यक्रम में हुए शामिल

रायपुर । मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय विगत दिवस राजधानी रायपुर...

हजारीबाग.हजारीबाग सदर थाना क्षेत्र के हबीबीनगर इलाके में बुधवार को उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब झाड़ियों की सफाई के दौरान जमीन में दबाकर रखे गए बम में जोरदार विस्फोट हो गया। इस हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया है।
मृतकों की पहचान मो. यूनुस के बेटे सद्दाम, नन्ही परवीन और एक अन्य व्यक्ति के रूप में हुई है। घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है।

स्थानीय लोगों के अनुसार, इलाके में झाड़ियों की सफाई का काम चल रहा था। इसी दौरान फावड़ा या किसी औजार के जमीन में दबे बम से टकराने के कारण विस्फोट हो गया। धमाका इतना तेज था कि आसपास के लोग दहल उठे और मौके पर चीख-पुकार मच गई।
सूचना मिलते ही सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे इलाके को घेराबंदी कर सुरक्षित किया। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फोरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया है ताकि साक्ष्य जुटाए जा सकें।

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए मामले की जांच की जा रही है। यह पता लगाया जा रहा है कि बम वहां कैसे पहुंचा, वह पुराना था या हाल में रखा गया था और इसके पीछे किसका हाथ है।

फिलहाल इलाके में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है और लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की गई है। पुलिस ने दोषियों की पहचान कर सख्त कार्रवाई का भरोसा दिलाया है।

- Browse free from up to 5 devices at once

Latest stories