14.5 C
Raipur
Sunday, December 14, 2025
Homeछत्तीसगढ़12 महिलाओं समेत 41 इनामी नक्सलियों ने हथियार डाले, 1 करोड़ 19...

12 महिलाओं समेत 41 इनामी नक्सलियों ने हथियार डाले, 1 करोड़ 19 लाख के इनामी शामिल

Date:

Related stories

रायपुर में 19–20 दिसंबर को होगा नेशनल ट्रांसजेंडर स्पोर्ट्स मीट 2025

रायपुर। समानता सम्मान और सामाजिक समावेशन की भावना को...

2 साल पूर्ण होने पर मुख्यमंत्री ने सरकार की बताइए उपलब्धि

रायपुर । मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आज वर्तमान...

बीजापुर। जिले में नक्सल मोर्चे पर सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता मिली है। 12 महिला नक्सलियों समेत कुल 41 इनामी नक्सलियों ने पुलिस और सीआरपीएफ के समक्ष आत्मसमर्पण किया है। आत्मसमर्पण करने वालों में साउथ सब जोनल ब्यूरो के 39 माओवादी शामिल हैं, जो लंबे समय से सुरक्षा बलों पर हमलों, IED ब्लास्ट, आगजनी, हत्या और अन्य नक्सल घटनाओं में सक्रिय थे।

सूत्रों के अनुसार आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों में पीएलजीए बटालियन नंबर-01 के 5 सदस्य, 3 एसीएम, 11 पार्टी सदस्य, मिलिशिया प्लाटून कमांडर 4, डिप्टी कमांडर 1 सहित कई दस्ता सदस्य शामिल हैं। इन सभी पर कुल 1 करोड़ 19 लाख रुपए का इनाम घोषित था।

सरकार की पुनर्वास नीति के तहत आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों को 50-50 हजार रुपए की नगद प्रोत्साहन राशि प्रदान की गई। कार्यक्रम बीजापुर पुलिस और सीआरपीएफ अधिकारियों की उपस्थिति में आयोजित हुआ।

आत्मसमर्पण बीजापुर पुलिस अधीक्षक डॉ. जितेंद्र कुमार यादव और सीआरपीएफ डीआईजी बी.एस. नेगी के समक्ष किया गया। दोनों अधिकारियों ने इस आत्मसमर्पण को क्षेत्र में शांति स्थापना की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बताया।

- Browse free from up to 5 devices at once

Latest stories