24.1 C
Raipur
Sunday, December 14, 2025
Homeछत्तीसगढ़नगर निगम की वित्तीय बदहाल स्थिति में हो सुधार — आकाश तिवारी...

नगर निगम की वित्तीय बदहाल स्थिति में हो सुधार — आकाश तिवारी नेता प्रतिपक्ष

Date:

Related stories

रायपुर में 19–20 दिसंबर को होगा नेशनल ट्रांसजेंडर स्पोर्ट्स मीट 2025

रायपुर। समानता सम्मान और सामाजिक समावेशन की भावना को...

2 साल पूर्ण होने पर मुख्यमंत्री ने सरकार की बताइए उपलब्धि

रायपुर । मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आज वर्तमान...

रायपुर नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष आकाश तिवारी आज उपवास किया और कहा कि नगर निगम की वृत्तीय स्थिति बदतर हो रही है नगर निगम सेवा में लगे कर्मचारियों का वेतन एवं जो अपनी सेवा जीवन भर नगर निगम में दिए उन की पेंशन देने की भी स्थिति नहीं रही ट्रिपल इंजन की सरकार में बड़े-बड़े दावे किए जा रहे हैं लेकिन धरातल पर वस्तु स्थिति बहुत ही दयनीय है वार्डों में छोटे-छोटे विकास कार्यों के लिए पार्षद जोन अधिकारियों को बोल रहे हैं 50000 से लेकर 1 लाख तक के विकास कार्यों का काम भी रुक गया है क्योंकि पिछले 6 माह से संधारण मद का एक भी पैसा जोनों में नहीं पहुंचा है जिसके कारण पार्षदों को छोटे-छोटे कार्यों के लिए जूझना पड़ रहा है अधो संरचना मध्य में 100 करोड रुपए रायपुर नगर निगम को राज्य सरकार से लेना है दिवाली में मात्र 7 करोड रुपए ही आवंटित हुए थे जिसके कारण किसी अधो संरचना मत के अंतर्गत किए गए कार्यों का भुगतान अभी तक नहीं हो पाया मुद्रण शुल्क में जो भूमि भवन रजिस्ट्री का एक प्रतिशत राज्य सरकार नगर निगम को आवंटित करती है उस शुल्क का भी आवंटन 80 करोड रुपए रायपुर नगर निगम को नहीं मिल पाया है बार लाइसेंस में से 15 करोड रुपए भी रायपुर नगर निगम को अभी तक प्राप्त नहीं हुआ विगत कई माह से पैसा प्राप्त नहीं हुआ है
जिसके कारण नगर निगम में पूरी तरह अव्यवस्था फैल चुकी है राज्य सरकार एवं निगम की सरकार पूरी तरह मदमस्त है और जनता त्रस्त है छोटे-छोटे काम भी नाली पुलिया के निर्माण कार्य नहीं करवा सकते
यह ट्रिपल इंजन का मॉडल रायपुर नगर निगम है जहां कर्मचारियों के वेतन देने के लाले पड़े नगर निगम में इन सभी मांगो सहित नगरी प्रशासन मंत्री जी से मिलकर मांग की गई थी कि प्रति वार्ड को 50 लाख रुपए शुल्क दिया जाए आपने वादा किया है वह अभी तक हमें नहीं मिला है नगर निगम से आप ने प्रस्ताव मांगने बोला हुआ था नगर निगम से प्रताव भी बन कर जा चुका है
कृपया जल्द से जल्द इसकी स्वीकृति दें इन सारी मागों को लेकर आज नगर निगम मुख्यालय में एक दिवसीय उपवास दिन के 12:00 से लेकर शाम 5:00 बजे तक नगर निगम मुख्यालय स्थित महात्मा गांधी जी की प्रतिमा के नीचे बैठकर एक दिवसीय उपवास किया जिस में पूर्व शहर कांग्रेस अध्यक्ष गिरीश दुबे प्रदेश कांग्रेस सचिव शिव सिंह ठाकुर जी पार्षद जय नायक जी पार्षद शेख मुशीर जी पार्षद बब्बी सोनकर सहित कांग्रेस के साथी उपस्थित थे

- Browse free from up to 5 devices at once

Latest stories