24.1 C
Raipur
Sunday, December 14, 2025
Homeछत्तीसगढ़वोट चोर गद्दी छोड़' महारैली में भाग लेने रायपुर जिले से कांग्रेस...

वोट चोर गद्दी छोड़’ महारैली में भाग लेने रायपुर जिले से कांग्रेस कार्यकर्ताओं का दिल्ली रवानगी

Date:

Related stories

रायपुर में 19–20 दिसंबर को होगा नेशनल ट्रांसजेंडर स्पोर्ट्स मीट 2025

रायपुर। समानता सम्मान और सामाजिक समावेशन की भावना को...

2 साल पूर्ण होने पर मुख्यमंत्री ने सरकार की बताइए उपलब्धि

रायपुर । मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आज वर्तमान...

रायपुर । अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) के आह्वान पर 14 दिसंबर 2025 को नई दिल्ली के ऐतिहासिक रामलीला मैदान में आयोजित होने वाली ‘वोट चोर गद्दी छोड़’ महारैली कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पूरे देश के कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ आम जनता भी देश की राजधानी दिल्ली की ओर कूच करते हुए दिल्ली के लिए निकल पड़े है। साथ ही रायपुर कांग्रेस कमेटी जिले के कांग्रेस कार्यकर्ता पूर्ण उत्साह के साथ भाग लेंगे। महारैली लोकतंत्र की रक्षा, चुनावी धांधली के खिलाफ जनआंदोलन और जननायक राहुल गांधी जी के नेतृत्व में संविधान की मर्यादा बहाल करने का ऐतिहासिक मंच बनेगी।

रायपुर शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री कुमार शंकर मेनन व रायपुर ग्रामीण कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री राजेंद्र पप्पू बंजारे के नेतृत्व में आज रायपुर जिले से बड़ी संख्या में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता, पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता ट्रेन मार्ग से दिल्ली रवाना हुए। यह दल महारैली में छत्तीसगढ़ की मजबूत भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए पूर्ण संकल्पबद्ध है। श्री मेनन व श्री बंजारे ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि यह रैली न केवल चुनावी अन्याय के विरुद्ध आवाज उठाएगी, बल्कि देश भर से आने वाले लाखों साथियों के साथ मिलकर सत्ता के दुरुपयोग को उजागर करेगी।

रायपुर ग्रामीण जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजेंद्र पप्पू बंजारे एवं शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री कुमार शंकर मेनन ने हाल ही में आयोजित बैठक में सभी ब्लॉक अध्यक्षों, जिला पदाधिकारियों, मोर्चा-प्रकोष्ठ अध्यक्षों एवं वरिष्ठ नेताओं को अधिकतम संख्या में भागीदारी का अपील किया था। जिलाध्यक्ष द्वय ने स्पष्ट किया कि यह महारैली पार्टी के संगठनात्मक सशक्तिकरण का महत्वपूर्ण अवसर है, जिसमें छत्तीसगढ़ से हजारों कार्यकर्ता दिल्ली पहुंचेंगे। कांग्रेस कार्यकर्ता ‘वोट चोर गद्दी छोड़’ के नारे के साथ दिल्ली पहुंचकर राहुल गांधी जी के नेतृत्व में लोकतांत्रिक मूल्यों की पुनर्स्थापना का संकल्प दोहराएंगे।

दिल्ली रवाना होने वाले प्रमुख कांग्रेस नेता रायपुर शहर ग्रामीण जिलाध्यक्ष द्वय श्रीकुमार शंकर मेनन, राजेन्द्र पप्पू बंजारे, शिव सिंह ठाकुर, सतनाम सिंह पनाग, देवेंद्र यादव,ब्रह्मा सोनकर, नंदकुमार पटेल, रितेश त्रिपाठी, हीरेन्द्र देवांगन, उत्तम साहू, मनोज राय, डॉ अन्नू साहू, अमितेश भारद्वाज, आकाशदीप शर्मा, अनवर हुसैन, भूमिका ध्रुव, गौरव मिश्रा, जय श्री दास, लक्ष्मन सेन, अनिल वर्मा, ईश्वर चक्रधारी, विक्की ठाकुर, अमृत पटेल, वालेश मरकाम, राजू निषाद, पूनम साहू, गणेश साहू, सूरज यादव, सहित सैकड़ो कांग्रेस कार्यकर्ताओं ट्रेन मार्ग से दिल्ली रवाना हुए।

- Browse free from up to 5 devices at once

Latest stories