14.2 C
Raipur
Monday, December 15, 2025
Homeछत्तीसगढ़राष्ट्र स्तरीय सतनामी परिचय सम्मेलन के लिए अग्रिम पंजीयन शुरू…

राष्ट्र स्तरीय सतनामी परिचय सम्मेलन के लिए अग्रिम पंजीयन शुरू…

Date:

Related stories

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने विजय दिवस पर शहीदों को किया नमन

रायपुर । मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने विजय दिवस...

रायपुर में 19–20 दिसंबर को होगा नेशनल ट्रांसजेंडर स्पोर्ट्स मीट 2025

रायपुर। समानता सम्मान और सामाजिक समावेशन की भावना को...

2 साल पूर्ण होने पर मुख्यमंत्री ने सरकार की बताइए उपलब्धि

रायपुर । मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आज वर्तमान...

रायपुर/ गुरु घासीदास साहित्य एवं संस्कृति अकादमी के तत्वाधान में इस वर्ष 10 वां राष्ट्र स्तरीय विवाह योग्य सतनामी युवक-युवती परिचय सम्मेलन का हाईटेक आयोजन राजधानी में आयोजित होने जा रहा है जिसके लिए न्यू राजेंद्र नगर स्थित अकादमी भवन में 23 नवंबर (रविवार) से अग्रिम पंजीयन की सुविधा प्रारंभ की गई है। यह आयोजन 04 जनवरी को “शहीद स्मारक भवन” में आयोजित होगा ।
आयोजन समिति अध्यक्ष के.पी.खण्डे, महासचिव डॉ. जे.आर. सोनी एवं प्रवक्ता चेतन चंदेल ने बताया कि कार्यक्रम में छ.ग. के अलावा देश के विभिन्न प्रांतो में निवासरत तथा विदेशों में कार्यरत विवाह योग्य सतनामी प्रतिभागी अपने परिजनों के साथ राजधानी पहुचेगें चूंकि सम्मेलन में भारी भीड़ उमडती है जिसके मद्देनजर अविवाहित नवयुगलों के साथ -साथ विधवा, विधुर व तलाकशुदा प्राप्त महिला/ पुरुषों के लिए अग्रिम पंजीयन की सुविधा शुरू की गई है। प्रतिभागी अपनी दो पासपोर्ट फोटो के साथ सुबह 11 से 5 बजे के बीच रजिस्ट्रेशन करवा सकते है। कार्यक्रम पश्चात सभी प्रतिभागियों को “बंधन पत्रिका” नि:शुल्क प्रदान की जाएगी।
गौरतलब है कि अकादमी द्वारा आयोजित यह कार्यक्रम देश में सतनामी समाज का सबसे बड़ा हाईटेक परिचय सम्मेलन है जिसका सीधा प्रसारण बड़े एलईडी. स्क्रीन पर लाईव किया जाता है जिसे देखकर दुर देश-विदेश में निवासरत समाज के लोग वैवाहिक रिश्ता जोड़ने की पहल करते है जिसे अच्छा प्रतिसाद मिलता है। प्रतिभागी अधिक जानकारी के लिए परिचय सम्मेलन प्रभारी चेतन चंदेल मो.91111-84000 से संपर्क कर सकते है।
भवदीय
चेतन चंदेल (प्रवक्ता)
गुरु घासीदास साहित्य एवं संस्कृति अकादमी रायपुर मो.9111184000

- Browse free from up to 5 devices at once

Latest stories