14.2 C
Raipur
Monday, December 15, 2025
Homeछत्तीसगढ़अखिलेश यादव का बड़ा बयान: “राजनीति उलझी है, जातिगत जनगणना ही सबका...

अखिलेश यादव का बड़ा बयान: “राजनीति उलझी है, जातिगत जनगणना ही सबका न्याय”

Date:

Related stories

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने विजय दिवस पर शहीदों को किया नमन

रायपुर । मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने विजय दिवस...

रायपुर में 19–20 दिसंबर को होगा नेशनल ट्रांसजेंडर स्पोर्ट्स मीट 2025

रायपुर। समानता सम्मान और सामाजिक समावेशन की भावना को...

2 साल पूर्ण होने पर मुख्यमंत्री ने सरकार की बताइए उपलब्धि

रायपुर । मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आज वर्तमान...

रायपुर। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आज रायपुर एयरपोर्ट पर पत्रकारों से चर्चा के दौरान कई मुद्दों पर अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में यादव समाज और पार्टी के विस्तार को लेकर संगठन सक्रिय रूप से काम कर रहा है।

अखिलेश यादव ने कहा —

“राजनीति उलझी हुई है, कौन कहां पैदा होता है किसी के हाथ में नहीं। मैं यादव परिवार में पैदा हुआ तो यादव हुआ। अब राष्ट्रीय पार्टियां भी क्षेत्रीय पार्टियों का नैरेटिव सेट करने में लगी हैं। जातिगत जनगणना की लड़ाई पहले भी थी और आज भी जारी है।”

उन्होंने कहा कि कांग्रेस खुले तौर पर और बीजेपी दबी जुबान में जातिगत जनगणना की मांग कर रही हैं। समाज के बड़ी संख्या में लोग चाहते हैं कि यह सर्वे जल्द हो। यादव ने कहा,

“यादव समाज और PDA समाज का दुख एक जैसा है। PDA परिवार का कोई भी व्यक्ति चाहे राष्ट्रपति बन जाए, उसे अपमानित होना पड़ता है।”

🔹 बिहार चुनाव पर गृह मंत्री के बयान पर निशाना

केंद्रीय गृह मंत्री द्वारा घुसपैठियों पर दिए बयान को लेकर अखिलेश यादव ने पलटवार किया —“नासमझी की बातें क्यों कर रहे हैं? पिछले 11 साल से दिल्ली में किसकी सरकार है? बिना आरोप लगाए आगे नहीं बढ़ सकते। अगर घुसपैठिए हैं तो सूची तो बताइए।”


🔹 नक्सलवाद खत्म करने के दावे पर सवाल

छत्तीसगढ़ में मार्च 2026 तक नक्सलवाद खत्म होने के दावे पर उन्होंने कहा —

“किसानों की आय दोगुनी, गरीबों को घर देने की बात हुई थी, लेकिन बुनियादी सुविधाएं कब मिलेंगी? बुलेट से इलाज नहीं हो सकता, लोगों को मुख्यधारा में लाने के लिए भरोसा और सुविधाएं जरूरी हैं।”


🔹 “अयोध्या की जनता का दिल क्यों नहीं जीत पाए?”

भाजपा नेता विजय शर्मा के बयान ‘भाजपा ने जनता का दिल चोरी किया है’ पर अखिलेश यादव ने तंज कसा —

“अगर जनता का दिल जीता होता तो अयोध्या से हारते नहीं। वहां गरीब और किसानों की जमीन छीन ली गई, इसलिए भगवान श्रीराम ने आशीर्वाद नहीं दिया। दिल चोरी की बात करते हैं लेकिन आशीर्वाद नहीं पा सके।”


📸

- Browse free from up to 5 devices at once

Latest stories