भिलाई। स्मृति नगर चौकी पुलिस ने अवैध देह व्यापार की सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए शहर के दो स्पा सेंटर—लविश फैमिली स्पा और ड्रीम कैचर स्पा—में दबिश दी। कार्रवाई के दौरान स्पा संचालिका अहिल्या सागरवंशी, अंकुश ईखार और एक अन्य व्यक्ति को पुलिस ने हिरासत में लिया है।
पुलिस को मुखबिर से जानकारी मिली थी कि मसाज थेरेपी के नाम पर इन स्पा सेंटरों में देह व्यापार संचालित किया जा रहा है। सूचना के बाद टीम मौके पर पहुंची और संदिग्ध गतिविधियों की पुष्टि होने पर तुरंत छापा मारते हुए आरोपियों को पकड़ लिया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, जांच के दौरान दोनों स्पा सेंटरों में कई तरह की अनियमितताएँ और आपत्तिजनक गतिविधियाँ मिलीं। लगातार मिल रही शिकायतों को देखते हुए पुलिस ने शहर व आसपास के क्षेत्रों में संचालित सभी स्पा सेंटरों पर निगरानी और सख्त कर दी है।
यह कार्रवाई पुलिस के उस अभियान का हिस्सा है, जिसके तहत शहर में अवैध गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए लगातार दबिश दी जा रही है।