उत्तर प्रदेश , कांग्रेस अध्यक्ष और वरिष्ठ नेता अजय राय ने बिहार की शराबबंदी नीति पर सवाल उठाते हुए कहा कि जिस राज्य ने शराबबंदी कानून लागू किया, वहीं अब खुलेआम शराब बेची जा रही है।
उन्होंने गया जिले का एक वीडियो साझा किया जिसमें एक महिला खुलेआम शराब बेच रही है और उसकी कीमत बता रही है।
अजय राय ने कहा, “यही है शराबबंदी कानून की सच्चाई। नीतीश कुमार सरकार के सारे दावे झूठे साबित हो रहे हैं।”
‘मैं वोट चोरी का पहला शिकार’ – अजय राय
वाराणसी लोकसभा चुनाव का जिक्र करते हुए अजय राय ने कहा कि वे भाजपा की वोट चोरी के पहले शिकार हैं।
उन्होंने आरोप लगाया कि, “प्रधानमंत्री मोदी के मुकाबले मैं सात राउंड तक आगे था, लेकिन अचानक चुनाव आयोग की वेबसाइट पर आंकड़े आना बंद हो गए और बाद में मुझे पीछे कर दिया गया।”
‘बिहार में भी साजिश, पर अब जनता तैयार’
अजय राय ने कहा कि बिहार में भी इसी तरह की “बड़ी साजिश” रची गई थी, लेकिन राहुल गांधी ने चुनाव आयोग को आइना दिखाया।
उन्होंने दावा किया कि अब बिहार की जनता बदलाव के मूड में है।
उनके मुताबिक, “महिलाओं, युवाओं, किसानों और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्रों के बीच जो आक्रोश है, वह अब सरकार बदलने में तब्दील हो रहा है।”
प्रेस कॉन्फ्रेंस में कई नेता रहे मौजूद
पटना में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में अभय दुबे, राजेश राठौड़, स्नेहाशीष वर्धन पांडेय सहित कई कांग्रेस नेता मौजूद रहे।