Raipur. बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान पूरा हो चुका है, और अब सभी की निगाहें आगे के चरणों पर टिकी हैं। इसी बीच छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने बिहार चुनाव को लेकर बड़ा बयान दिया है।
मुख्यमंत्री ने दावा किया कि बिहार में एनडीए की सरकार बन रही है, क्योंकि जनता को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर पूरा विश्वास है।
विष्णु देव साय ने विपक्ष पर तीखा वार करते हुए कहा —बिहार में पहले के समय में तो पशुओं का चारा तक खा लिया गया था।”
उनका इशारा स्पष्ट रूप से पुराने चारा घोटाले की ओर था, जो बिहार की राजनीति में एक बड़ा मुद्दा रहा है।