नई दिल्ली। मध्य प्रदेश के पचमढ़ी में कांग्रेस के संगठन सृजन अभियान कार्यक्रम में एक अनोखा नजारा देखने को मिला। कांग्रेस नेता राहुल गांधी अपने ही कार्यक्रम में कुछ देर से पहुंचे, जिसके बाद उन्हें ‘देर से आने’ की सजा दी गई। कार्यक्रम के ट्रेनिंग हेड सचिव राव ने नियमों के अनुसार कहा कि जो भी लेट आएगा, उसे पुशअप करने होंगे।
इस पर राहुल गांधी ने मुस्कुराते हुए पूछा कि उन्हें क्या करना होगा, और जवाब मिलने पर तुरंत मंच पर ही 10 पुशअप लगाए। उनके इस कदम के बाद देर से पहुंचे जिला अध्यक्षों ने भी मंच पर पुशअप कर उदाहरण पेश किया।
इस दौरान राहुल गांधी ने चुनावी प्रक्रिया में अनियमितताओं का मुद्दा उठाते हुए भाजपा और चुनाव आयोग पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि हरियाणा मॉडल में “25 लाख वोट चुराए गए” और कांग्रेस जल्द ही इससे जुड़े सबूत पेश करेगी।